शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2023
  4. Tamim Iqbal ruled out of Asia cup due to injury steps down from captaincy
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 अगस्त 2023 (13:08 IST)

यह चोटिल बांग्लादेशी ओपनर हुआ एशिया कप से बाहर, कप्तानी भी छोड़ी

यह चोटिल बांग्लादेशी ओपनर हुआ एशिया कप से बाहर, कप्तानी भी छोड़ी - Tamim Iqbal ruled out of Asia cup due to injury steps down from captaincy
बायें हाथ के बल्लेबाज तामिम इकबाल ने कमर की चोट के कारण Asia Cup एशिया कप से बाहर होने के बाद बांग्लादेश की वनडे टीम की कप्तानी छोड़ दी।एशिया कप 31 अगस्त से दो सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जायेगा।

34 वर्ष के तामिम ने अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के दौरान वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा था लेकिन बाद में फैसला बदल दिया।उन्होंने यहां बृहस्पतिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मैं कप्तानी से हट रहा हूं और एक खिलाड़ी के तौर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का प्रयास करूंगा।’’

उन्होंने कहा ,‘‘चोट का मसला है। मैने बोर्ड को इसके बारे में बता दिया है ।मैने हमेशा टीम को सर्वोपरि रखा है । उसे ध्यान में रखकर कप्तानी छोड़ना ही सर्वश्रेष्ठ फैसला है।’’

पिछली बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के दखल देने के बाद तामिम ने अपना फैसला बदला था लेकिन उन्होंने कहा कि इस बार वह प्रधानमंत्री को बता चुके हैं।उन्होंने कहा ,‘‘ मैने प्रधानमंत्री से बात की और वह समझ गई हैं।’’वह कमर के दर्द से निजात पाने के लिये दो इंजेक्शन ले चुके हैं और इस महीने के आखिर में ही मैदान पर लौट सकेंगे।

अब तक ऐसा रहा है करियर

गौरतलब है कि तमीम बांग्लादेश के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में शामिल रहे। उन्होंने 241 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 36 की औसत और 78 की स्ट्राइक रेट से 8313 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 56 अर्धशतक और 14 शतक लगाए हैं। 2007 में अपना वनडे करियर शुरु करने वाले तमीम इकबाल का सर्वाधिक स्कोर 158 रन रहा।

जबकि 70 टेस्ट मैचों में 38 की औसत और 58 की स्ट्राइक रेट से 5134 रन बनाए हैं। इस प्रारुप में उन्होंने 31 अर्धशतक और 10 शतक ठोके। 2008 में अपना टेस्ट पदार्पण करने वाले तमीम इकबाल ने दोहरा शतक भी लगाया जो उनका इस प्रारुप में सर्वाधिक स्कोर रहा।
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया पहली बार हारी माइलस्टोन T20I, 200वां मैच नहीं हो पाया यादगार