मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2022
  4. Ravindra Jadeja ruled out of Asia Cup Axar Patel comes in as substitute
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 2 सितम्बर 2022 (17:53 IST)

टीम इंडिया को बड़ा झटका, रविंद्र जड़ेजा चोटिल होकर हुए एशिया कप से बाहर, अक्षर पटेल हुए शामिल

टीम इंडिया को बड़ा झटका, रविंद्र जड़ेजा चोटिल होकर हुए एशिया कप से बाहर, अक्षर पटेल हुए शामिल - Ravindra Jadeja ruled out of Asia Cup Axar Patel comes in as substitute
एशिया कप में विजयी रथ पर बैठी भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के खिलाफ गेंद और बल्ले से अहम योगदान देने वाले ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा टीम से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर उनके ही कलेवर के खिलाड़ी अक्षर पटेल को टीम में जगह दी गई है।बीसीसीआई ने इसकी आधिकारिक घोषणा ट्विटर पर की। भारत के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा दाहिने घुटने की चोट के कारण एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 से बाहर हो गये हैं। बीसीसीआई ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बीसीसीआई ने यहां जारी बयान में कहा, “रवींद्र जडेजा के दाहिने घुटने में चोट लगने के कारण वह एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वह फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।”

चयनकर्ता समिति ने जडेजा के स्थान पर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है। अक्षर को पहले स्क्वाड में अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में रखा गया था, और अब वह जल्द ही दुबई में टीम में शामिल होंगे।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान हैं।
ये भी पढ़ें
कोर्ट पर आखिरी बार दिखी सेरेना वीनस विलियम्स की जोड़ी, US Open में मिली हार के बाद हुई बाहर