• Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. इंदौर
Written By Naidunia
Last Modified: इंदौर , शनिवार, 3 मार्च 2012 (14:53 IST)

ओएसडी की धांधली से विवि सकते में

ओएसडी की धांधली से विवि सकते में -
विवि के केंद्रीय मूल्यांकन केंद्र में रिजल्ट में हुई धांधली से विवि प्रशासन भी सकते में है। गोपनीय विभाग के अधिकारी ने रिजल्ट की घोषणा रोककर फाइल आला अधिकारियों की ओर भेज दी है। मामले में उच्चाधिकारियों से अगली कार्रवाई पर आदेश मांगे गए हैं। गोपनीय विभाग की ओर से नोटशीट ऊपर के अधिकारियों की ओर भेजी गई है। नोटशीट पर लिखा गया है कि एमएससी बॉयोटेक्नोलॉजी के पहले सेमेस्टर की रिजल्ट रिव्यू होकर उनके पास पहुंचा है। केंद्र में तैनात ओएसडी रामेश्वर जाटवा ने परिवर्तित रिजल्ट भेजा है। हालांकि इसके साथ यह कहीं भी उल्लेख नहीं किया गया कि रिव्यू का आदेश किसने दिया था। रिव्यू रिजल्ट के साथ न तो परीक्षा समिति की सिफारिश सलंग्न की गई है। ना ही अन्य कोई आदेश। प्रकरण में आगे क्या कार्रवाई हो इस पर गोपनीय विभाग ने आदेश मांगा है। सूत्रों के मुताबिक मामला अब कुलपति के पास भेजा जा रहा है। कुलपति से आदेश मिलने के बाद हेरा-फेरी करने वाले ओएसडी के खिलाफ गंभीर कार्रवाई हो सकती है।