शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. धर्म-दर्शन
  4. »
  5. समाचार
Written By ND

श्रीश्यामचरित मानस के रचयिता को सम्मान

श्रीश्यामचरित मानस के रचयिता को सम्मान -
ND

उत्तरप्रदेश के अवध क्षेत्र में आने वाले सुलतानपुर जिले के बनमई गांव के निवासी माधवदास यादव की को बचपन से ही लिखने और गाने का शौक रहा।

माधवदास कृत श्री श्यामचरित मानस में अवध की धरती पर श्रीकृष्ण की पौराणिक एवं ऐतिहासिक गाथाओं का वर्णन श्लोक (छंद) सोरठा के साथ लगभग 1100 दोहों, 11000 चौपाइयों में किया गया है। इसका वाचन अनुष्ठान कार्यकम के रूप में श्रीरामचरित मानस की तरह अनवरत 24 घंटे में पूरा होगा।

नौ खंडों में रचित एवं 2011 में प्रकाशित इस महाकाव्य के रचयिता माधवदास ने मात्र तीसरी कक्षा तक शिक्षा ग्रहण की है। स्वयंसेवी संस्था भारत भारती ने सुभाष जयंती पर माधवदास को सुलतानपुर रत्न से नवाजने की घोषणा की है।