सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump takes fresh look at Lockheed's F-16 fighter jet deal with India
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017 (08:06 IST)

भारत को एफ-16 बेचने पर फिर विचार कर रहा है ट्रंप प्रशासन

भारत को एफ-16 बेचने पर फिर विचार कर रहा है ट्रंप प्रशासन - Trump takes fresh look at Lockheed's F-16 fighter jet deal with India
वाशिंगटन। अमेरिकी रक्षा क्षेत्र की कंपनी लॉकहीड ने कहा है कि ट्रंप प्रशासन भारत में एफ-16 लड़ाकू विमानों के विनिर्माण के उसके प्रस्ताव पर नए सिरे से विचार कर रहा है।
 
लॉकहीड के एक अधिकारी ने बताया, 'कई महीनों से हम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता हस्तांतरण और शासन टीमों के एवं कांग्रेस में नेताओं के साथ अपने कई कार्यक्रमों एवं कारोबारी अवसरों की क्षमता को लेकर काम कर रहे हैं। इनमें भारत को एफ-16 विमान बेचने का प्रस्ताव भी शामिल है।'
 
दुनिया की सबसे बड़ी लड़ाकू विमान निर्माता कंपनियों में शुमार लॉकहीड ने कहा कि उसके अधिकारियों ने ट्रंप प्रशासन को उस प्रस्ताव के बारे में जानकारी दी है जिसका ओबामा प्रशासन ने भारत सरकार के साथ व्यापक सहयोग संवाद के तहत समर्थन किया था।
 
कंपनी के अधिकारी ने कहा, 'हम समझते हैं कि ट्रंप प्रशासन हमारे कुछ कार्यक्रमों पर नए सिरे से गौर करना चाहता है और हम इस प्रयास में सहयोग के लिए तैयार हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इस तरह का कोई भी सौदा अमेरिकी नीति के अनुरूप होगा।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
शशिकला के राजनीतिक भविष्य का फैसला आज