टोयोटा की 'प्रायस' इसी साल भारत में
दुनिया की सबसे बड़ी कार कंपनी टोयोटा ने कहा कि वह इसी साल की शुरुआत में अपनी हाइब्रिड कार ‘प्रायस’ भारतीय बाजार में पेश करेगी।टोयोटा मोटर कारपोरेशन (टीएमसी) के वाइस चेयरमैन काजुओ ओकामोतो ने कहा कि हम अगले साल के शुरू में अपनी हाइब्रिड कार भारत में उतारेंगे। यह कार प्रायस होगी।उन्होंने कहा कि हालाँकि हमारा छोटी हाइब्रिड कार उतारने का कोई इरादा नहीं है। टोयोटा 2011 में भारतीय बाजार में छोटी कार उतारने की योजना बना रही है।ओकामोतो ने कहा कि अभी हम छोटी हाइब्रिड कार के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हालाँकि, भविष्य में यह संभव है। लेकिन अभी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है।प्रायस टीएमसी का सबसे ज्यादा बिकने वाला हाइब्रिड मॉडल है। 2000 के बाद से कंपनी वैश्विक स्तर पर 14 लाख प्रायस कारें बेच चुकी है। कंपनी 1997 में हाइब्रिड वाहन बाजार में उतरी थी। इस साल अगस्त में कंपनी की वैश्विक हाइब्रिड वाहन बिक्री 20 लाख के आँकड़े को पार कर गई। (भाषा)