शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Stock market continued to decline for the 6th consecutive day
Written By
Last Updated :मुंबई , गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023 (10:56 IST)

शेयर बाजार में लगातार 6ठे दिन भी रही गिरावट, सेंसेक्स व निफ्टी फिसले

शेयर बाजार में लगातार 6ठे दिन भी रही गिरावट, सेंसेक्स व निफ्टी फिसले - Stock market continued to decline for the 6th consecutive day
Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजार (local stock market) में गिरावट का सिलसिला गुरुवार को लगातार 6ठे कारोबारी सत्र में जारी रहा। विदेशी कोषों की निकासी तथा वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुख से बाजार धारणा प्रभावित हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 502.5 अंक टूटकर 63,546.56 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 159.55 अंक के नुकसान से 18,962.60 अंक पर कारोबार कर रहा था।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा का शेयर लगभग 3 प्रतिशत टूट गया। कंपनी के जुलाई-सितंबर तिमाही के एकीकृत शुद्ध लाभ में 61 प्रतिशत की गिरावट आई है। महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, नेस्ले और टाइटन के शेयर भी नुकसान में थे।
 
सिर्फ ऐक्सिस बैंक का शेयर लाभ में कारोबार कर रहा था। ऐक्सिस बैंक ने सितंबर में समाप्त तिमाही में 5,864 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में थे। अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 89.87 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
इजराइल की 13 लड़कियों ने आजाद कराया शहर, हमास के 100 आतंकी ढेर