• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

सनराइस हैदराबाद : नई टीम, बड़ी चुनौती

सनराइस हैदराबाद : नई टीम, बड़ी चुनौती -
ट्‍वेंटी-20 मैचों का आगाज 3 अप्रैल से होने जा रहा है। ट्वेंटी-20 क्रिकेट का जादू हर क्रिकेटप्रेमी के सिर चढ़कर बोलेगा। सितारों से सजी 9 टीमें खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगी। आइए जानते हैं ‍किस टीम के पास है कौनसा हथियार।

सनराइस हैदराबाद

FILE

मालिक : सन टीवी हैदराबाद
कप्तान : कुमार संगकारा
कोच : टॉम मूडी
श्रेष्ठ प्रदर्शन : पदार्पण वर्ष है यह
टीम की ताकत : संगकारा, केमरून व्हाइट, पार्थिव पटेल की बल्लेबाजी, डेल स्टेन, ईशांत शर्मा व डेरेन सैमी की गेंदबाजी।

टीम की कमजोरी : नई टीम है। इनमें से जो खिलाड़ी डेक्कन चार्जर्स में थे, वे डेथ ओवरों में टीम को जीत नहीं दिला पाते थे। शिखर धवन चोट के कारण शुरुआती मैचों में नहीं खेल सकेंगे जिससे टीम की बल्लेबाजी कमजोर होगी।

क्या है खास टीम में : संगकारा, केमरून व्हाइट (बल्लेबाजी) डेल स्टेन, डेरेन सैमी (गेंदबाजी)

सनराइस हैदराबाद : शिखर धवन, अमित मिश्रा, आनंद राजन, अंकित शर्मा, आशीष रेड्डी, बिप्लप सामंत्रे, डी. रवि तेजा, हनुमा विहारी, ईशांत शर्मा, करण शर्मा, पार्थिव पटेल, पी. पद्‍मनाभन, सचिन राणा, टी. सरगुनम, वीर प्रताप सिंह, सुदीप त्यागी। कुमार संगकारा, डेल स्टेन, डेरेन सैमी, कैमरून व्हाइट, क्रिस लिन्न, क्विंटन डी कॉक, नाथन मैक्कुलम, तिषारा परेरा।