शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुम्बई (भाषा) , रविवार, 26 अप्रैल 2009 (17:22 IST)

एसबीआई का शिक्षा ऋण सस्ता करने पर विचार

एसबीआई का शिक्षा ऋण सस्ता करने पर विचार -
विद्यार्थियों को और राहत देने की दिशा में देश का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) शिक्षा ऋण की ब्याज दरों में चौथाई फीसदी तक की कटौती करने पर विचार कर रहा है।

एसबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि बैंक ने इस सप्ताह की शुरुआत में ब्याज दरों में कटौती की घोषणा करने की योजना बनाई है जिससे एक मई से 30 सितंबर तक शिक्षा ऋण लेने वाले विद्यार्थी घटी हुई ब्याज दरों का लाभ उठा सकें।

अधिकारी ने कहा ब्याज दरों में कटौती का उद्देश्य पर्याप्त वित्तीय मदद से उच्च शिक्षा हासिल करने के इच्छुक विद्यार्थियों की मदद करना है। सभी वर्ग के शिक्षा ऋणों की ब्याज दरों में चौथाई फीसदी तक कटौती किए जाने की संभावना है।

एसबीआई वर्तमान में 11.75 फीसदी से 13.25 फीसदी की ब्याज दर के दायरे में शिक्षा ऋण उपलब्ध करा रहा है। जबकि छात्राओं को सभी वर्गों के उक्त शिक्षा ऋण आधा फीसदी कम ब्याज दरों पर उपलब्ध हैं।