• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

अमेरिका में इस साल अब तक 78 बैंक डूबे

अमेरिका में इस साल अब तक 78 बैंक डूबे -
अमेरिका में इस सप्ताह पाँच और बैंकों के डूबने के साथ इस साल दिवालिया होने वाले बैंकों की संख्या 78 पर पहुँच गई। इस तरह से हर महीने औसतन 15 अमेरिकी बैंक दिवालिया हो गए।

हाल ही में फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एफडीआईसी) ने चेतावनी दी है कि आगामी महीनों में और बैंकों के ढहने की आशंका है। एफडीआईसी 8,000 से अधिक अमेरिकी बैंकों की जमाओं का बीमा करता है।

एफडीआईसी के मुताबिक 28 मई को दिवालिया के लिए अर्जी देने वाले बैंकों में बैंक ऑफ फ्लोरिडा (दक्षिणपूर्व), बैंक ऑफ फ्लोरिडा (दक्षिणपश्चिम), बैंक ऑफ फ्लोरिडा टैंपा बे, सन वेस्ट बैंक और ग्रेनाइट कम्युनिटी बैंक शामिल हैं। इन पाँच बैंकों के दिवालिया होने से एफडीआईसी पर 31.7 करोड़ डॉलर का बोझ पड़ने की संभावना है। (भाषा)