• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
Written By WD

'क्यूट' लगता है केन का फर्नीचर

''क्यूट'' लगता है केन का फर्नीचर -
WD
आप भी अपने घर की सजावट को अलग लुक देने के लिए केन फर्नीचर ट्राई कर सकते हैं। केन से बने इस फर्नीचर की सबसे बड़ी खासियत है इसमें दीमक नहीं लगती।

जबकि लकड़ी के फर्नीचर में हमेशा दीमक लगने का खतरा बना रहता है।

ND
दीमक न लगने की वजह से केन का फर्नीचर लकड़ी के फर्नीचर से अधिक टिकाऊ होता है।

केन से बना फर्नीचर लकड़ी के फर्नीचर से कम सुंदर नहीं होता।

इस फर्नीचर में आपकों कुर्सी से लेकर अलमारी तक मिल जाती है। इसके अलावा केन के डाइनिग टेबल सेट, सोफा, टेबल भी बाजार में उपलब्‍ध हैं। केन के फर्नीचर पर पॉलिशिंग करके इसे चमकदार और आकर्षक बनाया जाता है।