शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
  6. प्रेग्नेंसी में सौंदर्य से जुड़े मिथक
Written By WD

प्रेग्नेंसी में सौंदर्य से जुड़े मिथक

Pregnancy  and Beauty | प्रेग्नेंसी में सौंदर्य से जुड़े मिथक
ND
ND
प्रेग्नेंसी एक ऐसा मुश्किल दौर होता है जब हर महिला के मन में यह भय रहता है कि कही सौंदर्य हेतु किए गए प्रयोगों से कही उसके होने वाले शिशु को तो कोई नुकसान नहीं पहुँचेगा। इस प्रकार प्रेग्नेंसी व सौंदर्य से जुड़े कई मिथक है। जिन्हें दूर करना बहुत जरूरी है। आप भी प्रेग्नेंसी और सौंदर्य से जुड़े मिथकों को दूर करने हेतु पढि़ए ये टिप्स -

प्रेंग्नेंसी के दौरान चेहरे के रंग-रूप को निखारने हेतु फेशियल कराने में कोई नुकसान नहीं है।

प्रेग्नेंसी के दौरान हेयर कलर कराने में विशेष सावधानी रखें। यदि आपको इससे एलर्जी की शिकायत हो तो इस दौरान हेयर कलर न कराएँ। बेहतर होगा यदि आप इस दौरान केमिकल रहित हेयर कलर का इस्तेमाल करें।

प्रेंग्नेंसी के दौरान अरोमा थेरेपी लेने को कोई नुकसान नहीं है।

मसाज प्रेग्नेंसी के दौरान भी कराया जा सकता है परंतु इस दौरान मसाज कराते समय इस बात का विशेष खयाल रखें कि मसाज हेतु ताकत व दबाव का बहुत कम इस्तेमाल किया जाएँ अर्थात हल्के हाथों से मसाज की जाएँ।