शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. ऐश्वर्या राय
Written By समय ताम्रकर

ऐश्वर्या राय बच्चन : हैप्पी बर्थडे

ऐश्वर्या राय बच्चन : हैप्पी बर्थडे -
IFM
एक नवम्बर 1973 को जन्मी ऐश्वर्या राय बच्चन 36 वर्ष की हो रही हैं । उनकी मासूमियत और छरहरी काया को देखकर सहसा विश्वास नहीं होता कि ऐश उम्र के इस मोड़ तक पहुँच गई हैं।

आज भी उनकी चाल-ढाल, चेहरे का भोलापन, आँखों की खूबसूरती और बात करने का अंदाज एक षोडशी के अंदाजों जैसा लुभाता और हर दर्शक के मन को भाता है। फिर भी सच तो आखिर सच है।

उम्र के इस दौर में व्यक्ति शारीरिक तथा मानसिक रूप से परिपक्व होने लगता है। ऐश के साथ भी अब यही हो रहा है। परदे पर एक किशोरी के बजाए वह कमनीय, मोहक महिला के रूप में नजर आने लगी है।

ऐश्वर्या की माँ बनने की खबर बीच-बीच में मीडिया में आती रहती है, जिनका ऐश्वर्या पूरा मजा लेती हैं। उनके प्रशंसकों की तीव्र इच्छा है कि वे माँ बनें। अमिताभ बच्चन भी दादा बनने की ख्वाहिश कई बार प्रकट कर चुके हैं।

इंटरनेशनल फैमेली
ऐश्वर्या राय का परिवार दुनिया का अनोखा परिवार है। इस परिवार में चार सुपर सितारे हैं। अमिताभ तो विश्वस्तर के महानायक साबित हो चुके हैं- अपने अभिनय और लोकप्रियता के माध्यम से। जया भी रजतपट तथा रंगमंच पर अपना समान अधिकार सिद्ध कर चुकी हैं।

अभिषेक की आरंभिक असफलताओं के बाद अब सफलता उनका हाथ थामे साथ चलने लगी है। ऐश स्वयं इंटरनेशनल आर्टिस्ट हैं। वे भारत की पहली हीरोइन हैं, जिसे कॉन इंटरनेशनल फेस्टिवल में जूरी की हैसियत से आमंत्रित किया गया और ‘टाइम’ पत्रिका ने कवर स्टोरी प्रकाशित की थी।

ऐश की समकालीन तारिकाओं की चमक भी आजकल फीकी हो गई है। रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा का बाजार लगभग खत्म हो गया है। अभिनेत्री के रूप में सुष्मिता सेन, ऐश की प्रतिद्वंद्वी कभी नहीं रहीं और वे भी इन दिनों आउट ऑफ फोकस हैं।

नायिकाओं की दौड़ में इस समय कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा जैसी नायिकाओं का बोलबाला है। इन सबके बावजूद मीडिया के लाइमलाइट में ऐश्वर्या सेंटर-पाइंट की तरह है। कभी अपने सौन्दर्य की वजह से, तो कभी बच्चन-परिवार की बहू होने के कारण।