शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. 10वां विश्व हिन्दी सम्मेलन
  3. समाचार
  4. World Hindi Conference
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 31 अगस्त 2015 (14:59 IST)

मोदी करेंगे 10वें विश्व हिन्दी सम्मेलन का उद्घाटन

मोदी करेंगे 10वें विश्व हिन्दी सम्मेलन का उद्घाटन - World Hindi Conference
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 सितंबर को भारत की सांस्कृतिक नगरी भोपाल में 10वें विश्व हिन्दी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इसका समापन 12 सितंबर को गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे और समापन सत्र में मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने विचार रखेंगे।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सम्मेलन की जानकारी देते हुए कहा क‍ि 1983 के बाद लगभग 32 वर्षों के अंतराल पर भारत में विश्व हिन्दी सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। इसमें 27 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे और हिन्दी में विशेष योगदान के लिए भारत के 20 तथा विदेश के अन्य 20 लोगों को सम्मानित किया जाएगा।

सुषमा ने दावा किया कि ये अब तक का सबसे भव्य विश्व हिन्दी सम्मेलन होगा और इसमें भागीदारी भी सबसे अधिक होगी। विश्व हिन्दी सम्मेलनों की परंपरा 1975 में नागपुर में आयोजित प्रथम विश्व हिन्दी सम्मेलन से शुरू हुई, तब से इन सम्मेलनों ने एक वैश्विक स्वरूप और गति प्राप्त कर ली है।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की सहभागिता से 10वें विश्व हिन्दी सम्मेलन का भव्य आयोजन भोपाल शहर के लाल परेड मैदान में किया जा रहा है।

सम्मेलन की अध्यक्ष सुषमा स्वराज हैं। मध्यप्रदेश सरकार सम्मेलन की स्थानीय आयोजक है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सम्मेलन के मुख्य संरक्षक हैं। भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय और अटलबिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय सम्मेलन की सहभागी संस्थाएं हैं।

सुषमा ने बताया कि इस सम्मेलन के उद्घाटन तथा समापन सत्रों में देश-विदेश से लगभग 5,000 हिन्दीप्रेमियों के सम्मिलित होने की संभावना है। इसके अतिरिक्त लगभग 2,000 प्रतिभागियों एवं आधिकारिक मंडल तथा मीडिया के सदस्यों के भाग लेने का भी अनुमान है।

सुषमा ने कहा कि इस बार विश्व हिन्दी सम्मेलन के महाकुंभ के 10वें पड़ाव को व्यापकता प्रदान करते हुए और इसकी परिधि का विस्तार करते हुए मुख्य विषय 'हिन्दी जगत : विस्तार एवं संभावनाएं' के साथ 12 विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा जिसके भविष्य में दूरगामी एवं सार्थक परिणाम निकलकर सामने आएंगे।

सम्मेलन में अमिताभ बच्चन विशिष्ट अतिथि होंगे और वे ‘आओ अच्छी हिन्दी बोलें’ विषय के मुख्य वक्ता होंगे। सम्मेलन में विभिन्न विषयों पर 28 सत्र होंगे और 4 सत्र समानांतर चलेंगे।

सम्मेलन में संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी में हिन्दी, विधि एवं न्याय क्षेत्र में हिन्दी और भारतीय भाषाएं बाल साहित्य में हिन्दी, हिन्दी पत्रकारिता और संचार माध्यमों में भाषा की शुद्धता, गिरमिटिया (जहां अधिकांश आबादी हिन्दी बोलती है) देशों में हिन्दी, विदेशों में हिन्दी शिक्षण : समस्याएं और समाधान, विदेशियों के लिए भारत में हिन्दी अध्ययन की सुविधा, देश और विदेश में प्रकाशन : समस्याएं एवं समाधान जैसे विषयों पर गंभीर चर्चा की जाएगी।

सम्मेलन स्थल पर दो विशेष प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। प्रदर्शनी में भोपाल स्थित अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय, वर्धा का महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय, आगरा का केंद्रीय हिन्दी संस्थान, राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, इंदौर का वेबदुनिया, भारतकोश, माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल, गूगल और सीडैक जैसी संस्थाएं हिस्सा ले रही हैं। इस प्रदर्शनी में हिन्दी के विस्तार और विकास यात्रा एवं भविष्य की संभावनाओं को डिजिटल माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा।

विदेश मंत्री ने बताया कि सम्मेलन के दौरान डाक तार विभाग द्वारा जारी विशेष डाक टिकट का लोकार्पण भी किया जाएगा। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद द्वारा 12 सितंबर को एक कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। (भाषा)