रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. उर्दू साहित्‍य
  4. »
  5. आज का शेर
Written By WD
Last Modified: रविवार, 1 सितम्बर 2013 (16:09 IST)

नया आसमां

नया आसमां -
FILE
कोई नई ज़मीं हो, नया आसमां भी हो,
ऐ दिल अब उसके पास चलें, वो जहां भी हो
महबूब वो कि सर से क़दम तक ख़ुलूस हो,
आशिक़ वही जो इश्‍क़ से कुछ बदगुमां भी हो।

-फ़िराक़ गोरखपुरी

(ख़ुलूस = निष्‍कपटता)