मां दुर्गा की उपासना के नौ दिन
आश्विन शुक्ल की प्रतिपदा से नवमी तिथि तक नवरात्रि व्रत में मां दुर्गा की विशेष उपासना की जाती है। नवरात्रि मुख्य रूप से वासंतिक और शारदीय दो हैं। शारदीय नवरात्रि में शक्ति की उपासना विशेष महत्व रखती है। प्राचीन काल में युद्ध नीति के अनुसार शरद ऋतु में ही शत्रुओं पर आक्रमण किया जाता था इसीलिए शारदीय नवरात्रि उपासना विशेष महत्व रखती है।
इस उपासना में वर्ण, जाति एवं समुदाय का भेदभाव नहीं होता। अतः सभी वर्ग एवं जाति के लोग भगवती भवानी की आराधना एवं उपासना करते हैं। नवदुर्गा की उपासना करने वाले साधक प्रतिपदा से नवमी तक अपने संकल्पों के अनुसार व्रत रखते हैं। कुछ लोग निराहार व्रत करते हैं तो कुछ लोग एक भुक्त अर्थात् शाम को व्रत खोलने के बाद भोजन करते हैं। कुछ लोग फलाहार अथवा दूध पीकर भी उपासना करते हैं।