गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. रक्षा बंधन
  4. Grahan and rakhi
Written By

कुंवारों के लिए ऐसा है राखी पर आने वाला ग्रहण

कुंवारों के लिए ऐसा है राखी पर आने वाला ग्रहण - Grahan and rakhi
कई बड़े पुराणों में वर्णित है कि चंद्रग्रहण कुंवारों के लिए शुभ नहीं होता है। जानकार बताते हैं कि ग्रहण के दौरान सुंदरता का प्रतीक चंद्रमा श्रापित होता है अत: जो भी कुंवारा लड़का या लड़की उसे देखता है तो उसकी शादी या तो रूक जाती है या बहुत मुश्किलों से तय होती है। यही नहीं ग्रहण देखने वाले युवक-युवती अगर शादी हो भी जाती है तो भी उनके वैवाहिक जीवन में काफी कष्ट भी आते हैं।
 
इस बार आने वाला ग्रहण हर ज्योतिष गणना के अनुसार कुंवारों के लिए अशुभ बताया जा रहा है। अत: कुंवारे भाई-बहन आधुनिकता के फेर में में ना पड़े और शुभ व श्रेष्ठ समय देखकर ही रक्षाबंधन का पर्व मनाएं।  

ये भी पढ़ें
ये 4 प्रकार के मित्र हैं सच्चे, इनका हाथ हमेशा थामे रखिए...