मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. अन्य त्योहार
  4. akshaya tritiya muhurat
Written By

5 घंटे अमृतसिद्धि योग रहेगा अक्षय तृतीया पर ...

5 घंटे अमृतसिद्धि योग रहेगा अक्षय तृतीया पर ... - akshaya tritiya muhurat
17 साल बाद धन-धान्य और समृद्धि के योग बन रहे हैं अक्षय तृतीया पर 
 
अमृतसिद्धि योग में मनेगी शुभ मंगलमयी अक्षय तृतीया
 
 
विशेष स्वयंसिद्ध मुहूर्तों में से एक अक्षय तृतीया इस बार 17 सालों बाद अमृतसिद्धि योग में 29 अप्रैल को मनाई जाएगी। विभिन्न मतांतर के चलते 28 अप्रैल को भी पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान भगवान परशुराम का पूजन, उपनयन संस्कार, विवाह, भूमि पूजन, गृह प्रवेश आदि मांगलिक कार्य होंगे।
 
 इस बार तृतीया 28 अप्रैल को शाम 4.28 से शुरू होगी, जो 29 अप्रैल दोपहर 12.57 बजे तक रहेगी। 29 अप्रैल को सूर्योदय से पांच घंटे अमृतसिद्धि योग रहेगा। इस दौरान पूजापाठ और खरीदारी लाभदायक रहेगी। इससे पहले यह शुभ संयोग 2000 में बना था और इसके बाद 2037 में बनेगा।
 
इस दिन सौभाग्य योग, छत्र योग तथा शोभन योग का विशेष संयोग भी है जो धन-धान्य और सुख समृद्धि के कारक माने जाते हैं।  

ये भी पढ़ें
अक्षय तृतीया पर करें 14 तरह के दान, देखें जीवन में चमत्कार