बड़ी खबर, Air India को खरीदने के लिए टाटा समेत कई कंपनियों ने दिखाई रुचि
नई दिल्ली। घाटे में चल रही सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया के अधिग्रहण के लिए नमक से लेकर सॉफ्टवेयर क्षेत्र में काम करने वाले टाटा समूह समेत कई कंपनियों ने प्रारंभिक बोलियां लगाई हैं। निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहीन कांत पांडे ने ट्विटर पर लिखा है कि एयर इंडिया के रणनीतिक विनिवेश के लिए कई रुचि पत्र मिले हैं। सौदा अब दूसरे चरण में जाएगा।
हालांकि उन्होंने एयर इंडिया अधिग्रहण के लिए बोली लगाने वालों के नाम उजागर नहीं किए। सूत्रों के अनुसार टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस ने सोमवार को समयसीमा समाप्त होने से पहले रुचि पत्र जमा किया। हालांकि यह अभी पता नहीं चल पाया है कि टाटा ने अकेले ही या अन्य के साथ मिलकर बोली लगाई है।
एक अधिकारी ने कहा कि सौदा सलाहकार 6 जनवरी से पहले उन बोलीदाताओं को सूचित करेंगे जिनकी बोलियां पात्र पाई जाती हैं। उसके बाद पात्र बोलीदाताओं से वित्तीय बोलियां जमा करने को कहा जाएगा। (भाषा)