रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. मेरा ब्लॉग
  4. Education system should be better

शिक्षा प्रणाली हो बेहतर

शिक्षा प्रणाली हो बेहतर - Education system should be better
कहा गया है कि मनुष्य के जीवन का आधार 3 वस्तुएं होती हैं- रोटी, कपड़ा और मकान। लेकिन इन सभी के साथ ही जो अत्यंत आवश्यक संसाधन है, वो है शिक्षा। एक शिक्षित मनुष्य अपने जीवन का निर्माण बेहतर ढंग से कर सकता है।
 
शिक्षा के क्षेत्र में हमारे देश में अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। हजारों नए महाविद्यालयों का निर्माण हर साल होता है जिसमें लाखों छात्र उत्तीर्ण होते हैं। लेकिन शिक्षा प्राप्ति की प्रथम सीढ़ी होती है स्कूली शिक्षा। शासन द्वारा स्कूली शिक्षा की दिशा में कई सराहनीय प्रयत्न किए जा रहे हैं, कई विद्यालयों में शिक्षक भी लगाकर पूरी मेहनत से छात्रों को पढ़ाते हैं।
 
किंतु विडंबना यह है कि शासकीय विद्यालयों में माध्यमिक स्तर पर पहुंचते ही छात्रों को विषय चयन प्रक्रिया को लेकर निर्देश देने वाला कोई नहीं होता है। इससे कई छात्र या तो आनन-फानन में या सहपाठियों की देखादेखी विषय का चुनाव कर लेते हैं जिनसे उनका भविष्य प्रभावित होता है।
 
केंद्रीय विद्यालयों तथा कुछ शहरी विद्यालयों को छोड़ दिया जाए तो ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में यह स्थिति अक्सर देखने को मिलती है। आनन-फानन में छात्र ऐसे विषय का चुनाव कर लेते हैं जिसमें उनकी रुचि ही नहीं होती जिससे कि उनकी भविष्य की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित होती है।
 
सरकार को चाहिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी उच्चतर माध्यमिक स्तर पर पहुंचते ही छात्रों की काउंसलिंग की जाए जिससे कि उन्हें अपनी रुचि का विषय चुनने में आसानी हो तथा वे मन लगाकर अध्ययन कर सकें।
 
शिक्षकों द्वारा विषय अनुसार छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाना चाहिए जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को भी अपना भविष्य चुनने में आसानी हो व शासकीय स्कूल के विद्यार्थी भी निजी विद्यालयों की तरह विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं स्कूल के साथ ही उत्तीर्ण कर सकें। अगर सरकार इस दिशा में प्रयास करे तो निश्चित तौर पर ग्रामीण इलाकों से विभिन्न प्रतिभाएं उभरकर सामने आएंगी।