मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. सेहत
  4. »
  5. घरेलू नुस्खे
Written By WD

मस्से का घरेलू इलाज

सेहत डेस्क

मस्से का घरेलू इलाज -
NDND
मस्सा : शरीर पर कहीं भी मस्से हो जाने से कष्ट हो या न हो पर कुरूप तो लगता ही है। मस्सा खत्म करने के लिए एक अगरबत्ती जला लें और अगरबत्ती के जले हुए गुल को मस्से का स्पर्श कर तुरन्त हटा लें।

ऐसा 8-10 बार करें, इस उपाय से मस्सा सूखकर झड़ जाएगा। ज्यादा मस्से हों तो बारी-बारी से सभी मस्सों को इसी विधि से जलाकर झड़ा दें। ध्यान रहे, अगरबत्ती का स्पर्श सिर्फ मस्से पर ही होना चाहिए। यह नुस्खा परीक्षित है।


काँटा लगने पर : एक चम्मच अजवायन और एक चम्मच तम्बाकू के चूरे को दो चम्मच गुड़ में मिलाकर टिकिया बना लें। जहाँ काँटा लगा हो उस पीड़ित स्थान पर रात को टिकिया दबाकर पट्टी बाँध दें और सो जाएँ। सुबह काँटा या काँच (जो भी चुभा होगा) स्वयं निकल जाएगा।

चेतावनी : उपरोक्त उपाय अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा सुझाए गए हैं लेकिन अमल में लाने से पूर्व किसी चिकित्सक या वैद्य की सलाह अवश्य लें।