गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. चाइल्ड केयर
  4. tips for kids memory improvement
Written By

क्या आपका बच्चा याद की हुई बातें, जल्दी भूल जाता हैं? तो जानिए बच्चे की याददाश्त बढ़ाने के टिप्स

क्या आपका बच्चा याद की हुई बातें, जल्दी भूल जाता हैं? तो जानिए बच्चे की याददाश्त बढ़ाने के टिप्स - tips for kids memory improvement
आपने कुछ ऐसे बच्चों को देखा होगा, जो हर चीज तुरंत याद कर लेते हैं। कोई भी बात हो, वे उसे भूलते नहीं हैं। अभिभावकों व शिक्षकों की बताई गई कोई भी बात हो, वे जल्दी सीख लेते हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं, जो कुछ घंटे पहले बताई गई बात को भी ठीक से याद नहीं रख पाते हैं। यदि काफी समय लगाकर कोई चीज सीख ली हो या कोई बात याद कर भी ली हो, तो वे उसे जल्दी ही भूल भी जाते हैं। आखिर ऐसा क्या फर्क है उन बच्चों और आपके बच्चे में? आइए जानते हैं कुछ आसान से टिप्स, जो आपके बच्चे की याददाश्त बढ़ाने में मदद करेगी...
 
1. बच्चे को व्यायाम की आदत डालें। व्यायाम करने से न केवल बच्चे का शरीर फिट रहता है, बल्कि दिमाग में ऑक्सीजन की सप्लाई भी अच्छे से होती है, जो बच्चे के दिमाग को शार्प करती है।
 
2. बच्चे को तनावरहित रहने की आदत डालें। दिमाग बिना तनाव के तेज काम करता है।
 
3. बच्चों को 8-9 घंटे की नींद रोज लेना चाहिए। नींद पूरी होने पर बच्चा किसी भी काम में ध्यान अच्छे से दे पाएगा।
 
4. जरूरी चीजें लिख लें। लिखने से चीजों को याद रखने में आसानी होती है और खुद की लिखी चीजें लंबे समय तक याद रहती हैं।
 
5. कई बार बच्चे जो चीजें पढ़कर याद नहीं कर पाते, वही चीजें उन्हें देखकर याद हो जाती हैं, जैसे फोटोग्राफ, चार्ट, टेबल वगैरह। अगर बच्चे को कोई चीज याद नहीं हो रही हो तो उन्हें माइंड में ही उसकी कोई इमेज बनाकर उस चीज को याद करने के लिए कहें।
 
6. बच्चा जो याद करना चाहता है, उसे जोर-जोर से पढ़ या बोलकर याद करने से भी उसे चीजें जल्दी याद होंगी।
ये भी पढ़ें
सर्दी में सुबह जल्दी उठना है मुश्किल ? तो ये 5 टिप्स आपके काम आएंगे