बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. चाइल्ड केयर
  4. get rid of post pregnancy hair fall
Written By

बच्चे के जन्म के बाद से ही बाल अधिक झड़ रहे हैं? तो ऐसे पाएं समस्या से निजात

बच्चे के जन्म के बाद से ही बाल अधिक झड़ रहे हैं? तो ऐसे पाएं समस्या से निजात - get rid of  post pregnancy hair fall
महिलाओं का शरीर बच्चे को जन्म देने के बाद बहुत कमजोर हो जाता हैं। आपके शरीर में कई तरह के विटामिंस और मिनरल्स की कमी हो जाती है। आमतौर पर डिलेवरी के बाद 5-6 महीने तक बाल झड़ने का सिलसिला जारी रहता है, क्‍योंकि शरीर का हार्मोन लेवल बहुत तेजी के साथ गिर जाता है। 
 
प्रेग्‍नेंसी के बाद महिलाओं को अक्सर कई तरह की समस्‍याएं आती हैं, जिसमें से एक है हेयर फॉल की समस्या। कुछ महिलाओं के बाल सामान्य से अधिक झड़ने लगते हैं, ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि कैसे आप पोस्ट प्रेग्‍नेंसी हेयर फॉल को कम कर सकती हैं... 
 
1. कंडीशनर लगाएं
 
बालों में कंडीशनर लगाना भी उतना ही जरुरी होता है जितना की शैंपू। अपने बालों (ऑइली, ड्राय या फिर नॉर्मल) के हिसाब से कंडीशनर चुनें।
 
2. बैलेंस डाइट लें
 
बैलेंस डाइट जितनी प्रेग्‍नेंसी के दौरान जरुरी होती है उतनी ही पोस्ट प्रेगनेंसी भी जरुरी होती है। डिलेवरी के बाद आपके शरीर को रिकवर करने के लिए सही डाइट बहुत मददगार साबित होती है। यदि बैलेंस डाइट होगी तो उसका असर बालों पर भी दिखेगा।
 
3. हफ्ते में 2-3 बार सर की हल्‍के हाथों से मसाज करें। इससे सिर में ब्‍लड सर्कुलेशन बना रहेगा।
 
4. बालों में बार-बार कंघी ना करें और नरम दांत वाली कंघी का इस्तेमाल करें।
 
5. बालों में हार्ड केमिकल वाले कलर न करें।
 
6. तनाव लेने से भी बाल झड़ते हैं, इसलिए खुद को रिलेक्‍स रखें, योग या मेडिटेशन करें।