* पैरों की रेखाओं से भविष्य का ज्ञान, पढ़ें ज्ञानवर्द्धक आलेख...
भारतीय सामुद्रिक शास्त्रकारों ने हाथ तथा चेहरे की रेखाओं के समान ही पैरों की रेखाओं तथा चिन्हों के संबंध में भी भविष्य जानने के विषय में अनेक ज्ञानवर्द्धक विचार दर्शाए हैं जिनमें से कुछ मुख्य बिंदु अग्रलिखित हैं-
1. जिसके पैरों की तर्जनी उंगली में एक खड़ी रेखा हो, उसका विवाह शीघ्र होता है। ऐसे व्यक्ति को उसका जीवनसाथी अधिक प्रेम करता है।
2. जिस स्त्री के पैर में सर्प अथवा चूहे के आकार की रेखाएं हों वह दरिद्रता भोगती तथा दु:खी रहती है। ऐसी स्त्री को समय-समय पर धनहानि होती रहती है।
3. जिसके पैरों के मध्य से एक रेखा मध्यमा उंगली तक जाए, वह स्त्री-पुरुष धन-संपत्ति एवं पुत्र-पौत्र आदि को प्राप्त करते हैं।
5. जिसके पैरों में शंख, चक्र व मछली का निशान हो, वह मंत्री पद अथवा चल-अचल संपत्ति प्राप्त करता है।
6. जिसके पैरों में ध्वजा, छत्र, स्वस्तिक, पद्म, चक्र आदि चिन्ह होते हैं, वह सम्राट होता है।
7. जिसके पैरों में हाथी, घोड़ा, यव, तोमर, पर्वत, अंकुश, स्तंभ, कुंडल, बिल्व, रथ अथवा पैदी जैसे एक अथवा अथवा अनेक चिन्ह हों वह प्रतिष्ठित उच्चाधिकारी, राजा अथवा प्रधानमंत्री होता है। देश-विदेश में प्रसिद्ध होता है।
8. जिसके पैरों में कुत्ता, सियार, भैंसा, उल्लू अथवा कौए जैसी आकृति हो, वह अनेक प्रकार के दु:ख भोगता है।
9. जिसके पैरों में सूर्य, चन्द्र, नक्षत्र, पृथ्वी, चक्र, चामर, व्यंजन, तोरन, सिंह, छात्र, स्वस्तिक, पूर्ण, कुंभ, मकर, हंस, अंकुश, पद्म जैसे एक या अनेक चिन्ह हों, तो ऐसे स्त्री-पुरुष सौभाग्य, ऐश्वर्य, संपत्ति व संतति को प्राप्त करते हैं।