शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष सीखें
  4. Astrologer

हस्तरेखा के अनुसार जानिए ज्योतिषी बनने के योग

हस्तरेखा के अनुसार जानिए ज्योतिषी बनने के योग - Astrologer
जानिए कौन बन सकता है ज्योतिषी...  
 


 
ज्योतिषी बनने के लिए आपके हाथों में होना चाहिए निम्नलिखित योग -



 
1. जिसके हाथों की अगुलियां समकोण, लंबी और गांठ वाली हों तथा उनका प्रथम एवं द्वितीय पर्व सुदृढ़ हो, साथ ही हथेली पतली व मस्तक रेखा सीधी व लंबी हो तो ज्योतिषी योग होता है।
 
 


 


2. शनि की उंगली हो एवं दूसरा पर्व लंबा हो और चन्द्र रेखा मस्तक रेखा से मिले, वह गणित शास्त्र का अच्छा विद्वान होता है।
 
 


 


3. जिसके हाथ में गुरु क्षेत्र के नीचे गुरु मुद्रिका हो तथा अंगुलियां लंबी और पुष्ट पर्व वाली हों, वह भविष्यवक्ता होता है। 
 
 


 


4. जिसके हाथ में चन्द्र रेखा, मस्तक रेखा से मिले और चन्द्र-शनि पर्वत उच्च हो, मस्तक रेखा या भाग्य रेखा के निकट त्रिकोण और चतुष्कोण एवं शुभ रेखाएं हों, वह हस्त रेखा विशेषज्ञ होता है।
 
 

 


5. जिसके हाथ में बुधादित्य योग हो, शनि पर त्रिशूल चिह्न, गुरु पर गुरु मुद्रिका के साथ ध्वज का चिह्न, पुण्य रेखा एवं देव रेखा हो, वह देवकृपा से प्रसिद्ध भविष्यवक्ता होता है।