आपके घर में किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश न करे और सकारात्मकता बनी रहे, इसके लिए बाजार से आप ये फेंगशुई आइटम्स खरीद लाएं और घर में इन्हें रखें। इन फेंगशुई आइटम्स को घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
1. बेल्स व घंटी
आप अपने घर में मुख्य द्वार या खिड़की के पास बेल्स को टांग दें। इससे जो आवाज उत्पन्न होती है उससे घर का माहौल खुशनुमा बनता है।

2. वेल्थ स्टोन
माना जाता है कि वेल्थ स्टोन्स को घर में रखने से ये वेल्थ यानी कि धन को अट्रैक्ट करते हैं और आपके घर धन की कमी कमी नहीं रहती।

ALSO READ:
ऐसे दें अपने घर को एस्ट्रो टच
ऐसे दें अपने घर को एस्ट्रो टच
3. वेल्थ बाउल
वेल्थ स्टोन और वेल्थ बाउल लगभग समान ही होते हैं। वेल्थ बाउल भी आर्थिक दृष्टि से शुभ माने जाते हैं। इन्हें घर में रखने से धन में वृद्धि होती है।