गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. धर्म-दर्शन
  3. ईसाई धर्म
  4. Jesus and Easter
Written By

ईस्टर संडे : मृत्यु के बाद फिर जी उठे थे प्रभु यीशु

ईस्टर संडे : मृत्यु के बाद फिर जी उठे थे प्रभु यीशु - Jesus and Easter
बाइबल की दृष्टि से ईस्टर का वर्णन
 
 

 
क्रिसमस और ईस्टर ईसाई धर्म के मुख्यतः दो पर्व हैं। दोनों में सबसे महत्वपूर्ण है ईस्टर। ईस्टर अर्थात् ख्रीस्त का जी उठना। गुड फ्राइडे कोई पर्व नहीं, परंतु एक दुःख का अवसर है।

क्रिसमस के दिन यीशु ख्रीस्त का जन्म हुआ, गुड फ्राइडे के दिन प्रभु यीशु की मृत्यु (शुभ शुक्रवार) और ईस्टर के दिन (तीसरे दिन रविवार) प्रभु यीशु जी उठे। सभी मनुष्य मृत्युमय हैं अर्थात कोई भी प्राणी मृत्यु से बच नहीं सकता। यह एक अनोखी घटना है कि प्रभु ईसा मसीह मृत्यु के बाद फिर से जी उठे।
 
बाइबल के चारों सुसमाचारों में ईस्टर का वर्णन दिया गया है। यूहन्ना ने इस संदर्भ में निम्नलिखित बातें लिखीं। सप्ताह के पहले दिन (रविवार) मरियम मगदलीनी भोर को अंधेरा रहते ही कब्र पर आई और पत्थर को कब्र से हटा हुआ देखा। 
 
तब वह दौड़ी और शमौन पतरस और उस दूसरे चेले के पास जिससे यीशु प्रेम रखते थे आकर कहा- वे प्रभु को कब्र में से निकाल ले गए हैं और हम नहीं जानते कि उसे कहां रख दिया है। तब पतरस और वह दूसरा चेला निकलकर कब्र की ओर चले और दोनों साथ-साथ दौड़ रहे थे, परंतु दूसरा चेला पतरस से आगे बढ़कर कब्र पर पहले पहुंचा और झुककर कपड़े पड़े देखे, तो भी वह भीतर न गया। 
 

 
तब शमौन पतरस उसके पीछे-पीछे पहुंचा और कब्र के भीतर गया और कपड़े पड़े देखे और वह अंगोछा जो उसके सिर से बंधा हुआ था, कपड़ों के साथ पड़ा हुआ नहीं, परंतु अलग एक जगह लपेटा हुआ देखा। तब दूसरा चेला भी जो कब्र पर पहले पहुंचा था, भीतर गया और देखकर विश्वास किया। 
 
 
वे तो अब तक पवित्र शास्त्र की वह बात न समझते थे कि उसे मरे हुओं में से जी उठना होगा। तब ये चेले अपने घर लौट गए, परंतु मरियम रोती हुईं कब्र के पास ही खड़ी रहीं और रोते-रोते कब्र की ओर झुककर, दो स्वर्गदूतों को उज्ज्वल कपड़े पहने हुए एक को सिरहाने और दूसरे को पैताने बैठे देखा, जहां यीशु की लोथ पड़ी थी। 
 
उन्होंने उससे कहा- हे नारी, तू क्यों रोती है? उसने उनसे कहा- वे मेरे प्रभु को उठा ले गए और मैं नहीं जानती कि उसे कहां रखा है। यह कहकर वह पीछे फिरी और यीशु को खड़े देखा और न पहचाना कि यह यीशु है। 
 
यीशु ने उससे कहा- हे नारी, तू क्यों रोती है? किसको ढूंढती है? 
 
उसने माली समझकर उससे कहा- हे महाराज, यदि तूने उसे उठा लिया है तो मुझसे कह कि उसे कहां रखा है और मैं उसे ले जाऊंगी। 
यीशु ने उससे कहा- मरियम! उसने पीछे फिर कर उससे इब्रानी में कहा- रब्बूनी अर्थात् हे गुरु। यीशु ने उससे कहा- मुझे मत छू, क्योंकि मैं अब तक पिता के पास ऊपर नहीं गया, परंतु मेरे भाइयों के पास जाकर उनसे कह दो कि मैं अपने पिता और तुम्हारे पिता और अपने परमेश्वर और तुम्हारे परमेश्वर के पास ऊपर जाता हूं। 
 
मरियम मगदलीनी ने जाकर चेलों को बताया कि मैंने प्रभु को देखा और उसने मुझसे ये बातें कहीं। उसी दिन जो सप्ताह का पहला दिन था, संध्या के समय जब वहां के द्वार जहां चेले थे, यहूदियों के डर के मारे बंद थे तब यीशु आया और बीच में खड़ा होकर उनसे कहा- तुम्हें शांति मिले और यह कहकर उसने अपना हाथ और अपना पंजर उनको दिखाए, तब चेले प्रभु को देखकर आनंदित हुए। 
 
यीशु ने फिर उनसे कहा- तुम्हें शांति मिले, जैसे पिता ने मुझे भेजा है, वैसे ही मैं भी तुम्हें भेजता हूं। यह कहकर उसने उन पर फूंका और उनसे कहा- पवित्र आत्मा लो। जिनके पाप तुम क्षमा करो वे उनके लिए क्षमा किए गए हैं। जिनके तुम रखो, वे रखे गए हैं। जी उठने के पश्चात प्रभु यीशु चालीस दिन तक अपने भक्तजनों के सामने प्रकट हुए और स्पष्ट रूप से बताया कि वे सचमुच में जीवित हैं। 
 
चालीस दिन के बाद प्रभु यीशु ने स्वर्गारोहण किया। उस समय उन्होंने शिष्यों को बताया कि 'यही यीशु जो तुम्हारे पास से स्वर्ग पर उठा लिया गया है, जिस रीति से तुमने उसे स्वर्ग को जाते देखा है उसी रीति से वह फिर आएगा।' (प्रेरितों के काम पहला अध्याय ग्यारहवां वाक्य)। 
 
यीशु मसीही उनके दूतों के साथ फिर से इस जगत पर आने वाले हैं और वे अपने अनंतकाल के राज्य को स्थापित करेंगे। मसीही धर्म और समुदाय का नींव पत्थर यीशु का दूसरा आगमन है। यीशु ने कहा- देख मैं शीघ्र आने वाला हूं और हर एक के काम के अनुसार बदला देने के लिए प्रतिफल मेरे पास है। (प्रकाशित वाक्य बाईस, 12)
 
सभी को ईस्टर पर्व की हार्दिक बधाई।


- डॉ. केपी पोथन