मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Urvashi Rautela, Ahaan Pandey, Hate Story 4
Written By

हॉट उर्वशी रौटेला के इस वीडियो ने मचाई हलचल, कॉफी डेट ने खड़े किए सवाल!

हॉट उर्वशी रौटेला के इस वीडियो ने मचाई हलचल, कॉफी डेट ने खड़े किए सवाल! - Urvashi Rautela, Ahaan Pandey, Hate Story 4
उर्वशी रौटेला अपने हॉट फोटोशूट्स के कारण जानी जाती हैं। हेट स्टोरी 4 में भी उन्होंने अपना ग्लैमरस अवतार दिखाया था, लेकिन ऐसा फायदा नहीं मिला जैसा कि उर्वशी ने सोचा था। 
 
उर्वशी को अब तक बॉलीवुड में वैसी सफलता नहीं मिली है जैसी कि उन्होंने सोची थी। बड़े बैनर्स और बड़े स्टार्स ने उर्वशी से दूरी बना रखी है और उन्हें तलाश है एक ऐसी हिट फिल्म की जो उनकी दिशा बदल दे। कॉफी डेट... 
 

उर्वशी रौटेला का एक वीडियो इन दिनों खूब देखा जा रहा है जिसमें वे एक शख्स के साथ कॉफी डेट करती दिखाई दीं। वे कैफे से बाहर निकलते दिखाई दी। उन्हें नहीं पता था कि बाहर मीडिया इंतजार कर रहा है। 
 
उर्वशी के चेहरे के भाव से लग रहा है कि उन्होंने उम्मीद नहीं की थी कि मीडिया बाहर है। हालांकि वे उस शख्स के साथ बाहर नहीं निकली। कौन है वो शख्स... 

फिल्म अभिनेता चंकी पांडे का भतीजा अहान पांडे के साथ उर्वशी को कॉफी डेट पर देखा गया। दोनों काफी नजदीक बैठे थे और जुहू स्थित कैफे में देर तक बातें करते रहे। उर्वशी लाल रंग के टॉप और डेनिम में थी। 
 
ज्यादातर समय उर्वशी ही बात करती रही और अहान सुनते रहे। इस मुलाकात के अब तरह-तरह के अर्थ निकाले जा रहे हैं।