• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. Ma baglamukhhi devi
Written By

36 अक्षरों के इस बगलामुखी महामंत्र से प्रसन्न करें देवी को

36 अक्षरों के इस बगलामुखी महामंत्र से प्रसन्न करें देवी को - Ma baglamukhhi devi
मां बगलामुखी जयंती के दिन साधक को माता बगलामुखी की निमित्त व्रत एवं उपवास करना चाहिए तथा देवी का पूजन करना चाहिए। इन्हें पीला रंग अति प्रिय है इसलिए इनके पूजन में पीले रंग की सामग्री का उपयोग सबसे ज्यादा होता है।
 
साधक को माता बगलामुखी की आराधना करते समय पीले वस्त्र ही धारण करना चाहिए। इनकी उपासना से शत्रुओं का स्तम्भन होता है तथा जातक का जीवन निष्कंटक हो जाता है।
 
किसी छोटे कार्य के लिए 10000 तथा असाध्य से लगाने वाले कार्य के लिए एक लाख मंत्र का जाप करना चाहिए। बगलामुखी मंत्र के जाप से पूर्व बगलामुखी कवच का पाठ अवश्य करना चाहिए।
 
36 अक्षर का बगलामुखी महामंत्र इस प्रकार है
 
ॐ ह्लीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय, जिह्वां कीलय बुद्धिं विनाशय ह्लीं ॐ स्वाहा’ 
 
यह सभी जप हल्दी की माला पर करना चाहिए और पूजा में पुष्प, नैवेद्य आदि भी पीले होने चाहिए। साधक पीले वस्त्र पहन कर पीले आसन पर बैठ कर मंत्र जाप करें।
 
ये भी पढ़ें
क्या फिर होगा कोई नरसिंह अवतार?