शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. Monday Totke
Written By

सोमवार विशेष : आज क्या करें कि सफलता खुद कर चल कर आए

सोमवार विशेष : आज क्या करें कि सफलता खुद कर चल कर आए - Monday Totke
* सोमवार : इसकी प्रकृति सम है। सोमवार का दिन शिवजी का दिन है। सोमवार के दिन उन लोगों को उपवास रखना चाहिए जिनका स्वभाव ज्यादा उग्र है। इससे उनकी उग्रता में कमी होगी।
 
ये कार्य करें :
 
* सिर पर भस्म का तिलक लगाएं।
 
* सोमवार को निवेश करना अच्छा माना गया है।
 
* यदि आप सोना, चांदी या शेयर में निवेश करने की सोच रहे हैं तो सोमवार को चुनें।
 
* दक्षिण, पश्‍चिम और वायव्य दिशा में यात्रा कर सकते हैं।
 
* इस दिन गृह निर्माण का शुभारंभ कर सकते हैं।
 
* शपथ ग्रहण, राज्याभिषेक या नौकरी ज्वॉइन करने के लिए शुभ दिन।
 
* कृषि कार्य या लेखन कार्य का शुभारंभ करना उचित है।
 
* दूध और घी का क्रय-विक्रय कर सकते हैं।
 
* सोमवार के दिन किसी साधना की शुरुआत करना चाहिए।
 
ये कार्य न करें :
* इस दिन उत्तर, पूर्व और आग्नेय में यात्रा नहीं कर सकते।
 
* किसी को सफेद वस्त्र या दूध दान में न दें।