शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. Maa baglamukhi Jayanti
Written By

बगलामुखी मंत्र प्रयोग के यह लाभ आप नहीं जानते हैं

मां बगलामुखी जयंती
मां बगलामुखी की उपासना हर कोई बताता है लेकिन इस आराधना और उपासना से जो चमत्कारी लाभ मिलते हैं वह कोई नहीं जानता। बगलामुखी उपासना के लिए सवा लाख जाप का विधान है। 
 
बगलामुखी साधना के दौरान हवन में दूधमिश्रित तिल व चावल डालने पर धन, संपत्ति और एश्वर्य की प्राप्ति होती है।
 
संतान सुख की प्राप्ति के लिए अशोक और कनेर के पत्तों द्वारा हवन करना चाहिए।
 
सभी रोगों से छुटकारा पाने के लिए कुम्हार के चाक की मिट्टी, एक हाथ लंबाई की अरंड की लकड़ी, शहद या चीनी मं भुना हुआ चावल से हवन करना चाहिए। इससे लंबे समय से बने रोग से सदा के लिए मुक्ति मिलती है।
 
गुग्गुल और तिल से हवन करने पर जेल के बंधन या शत्रु के नकारात्मक प्रभाव से मुक्ति मिलती है।
 
शहद मिला तिल या सरसों से हवन करने से अभीष्ट व्यक्ति वशीभूत हो जाता है। वशीकरण का यह उपाय बहुत ही अचूक परिणाम देता है।
 
ये भी पढ़ें
घर को बुरी शक्तियों से बचाना है तो 3 उपाय आजमाएं