• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. august shubh dates

अगस्त की मासिक ग्रह-वाणी : जा‍नें इस माह की शुभ दिनांक

अगस्त की मासिक ग्रह-वाणी : जा‍नें इस माह की शुभ दिनांक - august shubh dates
* अगस्त 2016 की शुभ-अशुभ तारीखें...
 
ज्योतिष में हर कार्य को करने के लिए एक खास मुहूर्त होता है, बहुत से लोग इसे मासिक ग्रह वाणी भी कहते हैं। हर माह किसी खास राशि के लिए शुभ-अशुभ मुहूर्त या दिनांक लाता है। आइए जानते हैं कि अगस्त माह की कौन-सी तारीख किस राशि के लिए शुभ है और कौन-सी प्रतिकूल। 

 
 



 
अनुकूल :
मेष सिंह धनु (अग्नि तत्व, पुरुष संज्ञक) राशियों के लिए 02, 03, 11, 12,13, 20, 21, 22, 29, 30 अगस्त को।
वृष कन्या मकर (पृथ्वी तत्व, स्त्री संज्ञक) राशियों के लिए 04, 05, 06,14, 15, 22, 23, 24, 31 अगस्त को। 
मिथुन, तुला, कुम्भ (वायु तत्व, पुरुष संज्ञक) राशियों के लिए 06, 07,08, 16, 17,18,24, 25, 26 अगस्त को। 
प्रतिकूल : 
कर्क, वृश्चिक, मीन (जल तत्व, स्त्री संज्ञक) राशियों के लिए 09,10, 11,18, 19, 20, 27, 28 तारीखें अशुभ है, अत: इनमें कोई महत्वपूर्ण व शुभ कार्य आदि न करें।