• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. सेहत
  4. »
  5. सेहत समाचार
  6. लेजर थेरेपी से मोटापा घटाएँ
Written By WD

लेजर थेरेपी से मोटापा घटाएँ

सेहत समाचार

Health News | लेजर थेरेपी से मोटापा घटाएँ
ND
मोटापे से निजात पाने के लिए लोग क्या-क्या नुस्खे नहीं आजमाते। कभी एक्सरसाइज तो कभी डाइट को आजमाते हैं पर अब मोटापे से छुटकारा चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। वैज्ञानिकों ने एक ऐसी लेजर तकनीक विकसित की है जो फैट कोशिकाओं को बिना किसी दर्द के खत्म कर देगी। इसके लिए न तो एक्सरसाइज और न ही डाइट का झंझट होगा।

जिरोना नाम की इस थेरेपी से बिना दर्द मोटापे का इलाज किया जाएगा। इस तकनीक का इस्तेमाल करके छह घंटे 40 मिनट में लेजर की मदद से स्किन में मौजूद फेट सेल को खत्म किया जाएगा। 'द डेली टेलिग्राफ' की रिपोर्ट के मुताबिक इस तकनीक में लगभग एक हजार पाउंड का खर्चा आएगा।

ND
लेजर थेरेपी करने वाले तातियाना केरलिना ने बताया कि यह तकनीक हॉलीवुड की अदाकाराओं के लिए सबसे ज्यादा कारगर होगी क्योंकि उन्हें स्लिम होना होता है पर उनके पास समय का अभाव होता है। इस खोज का इंतजार लगभग हर महिलाओं को है। उन्होंने कहा कि हर औरत के लिए यह तकनीक वरदान है। इस तकनीक से 3.64 इंच फेट कमर, हिप और थाई से कम किया जाता है। इस तकनीक का परीक्षण किया जा चुका है।