बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. सिवनी
Written By Naidunia
Last Modified: सिवनी , सोमवार, 2 जनवरी 2012 (00:57 IST)

तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार

अपराध
सिटी कोतवाली पुलिस ने तेंदुआ की खाल के साथ दो आरोपियों को ग्राम पाटन (कुरई) से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी सुंदर-सुरेशीलाल मरकाम (58) धामना (नागपुर) एवं सांताराम-लक्ष्मण (48) निवासी पाटन ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि किसी दुर्गाप्रसाद पांडे के माध्यम से खाल का सौदा 90 हजार में होने वाला था। 30 दिसंबर को तेंदुए की खाल लेकर सुंदरलाल कुरई पहुंचा था। कुरई थाना क्षेत्र के इस मामले को मुखबिर की सूचना पर सिटी कोतवाली टीम ने घेराबंदी कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली एसआई विजय तिवारी ने बताया कि तेंदुआ की खाल लगभग 2 वर्ष पुरानी है।