• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BJD MLA forced govt engineer for 100 sit ups
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 जून 2019 (08:54 IST)

MLA ने कनिष्ठ अभियंता से कराई उठक-बैठक, वीडियो वायरल होने के बाद मांगी माफी

MLA ने कनिष्ठ अभियंता से कराई उठक-बैठक, वीडियो वायरल होने के बाद मांगी माफी - BJD MLA forced govt engineer for 100 sit ups
भुवनेश्वर। ओडिशा में पीडब्ल्यूडी के एक कनिष्ठ अभियंता को सत्तारूढ़ बीजद के नवनिर्वाचित विधायक सरोज कुमार मेहर द्वारा जबरन उठक-बैठक कराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्होंने अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी।
 
पटनागढ़ से विधायक मेहर ने दावा किया कि उन्होंने लोगों के गुस्से को शांत करने के लिए यह कदम उठाया था। इस बीच, अभियंता की पत्नी ने मेहर के खिलाफ पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज कराई है।
 
मेहर ने कहा, 'मुझे इस घटना के लिए खेद है। लेकिन, मुझे जन आक्रोश के मद्देनजर इंजीनियर को उठक-बैठक करने के लिए कहने को मजबूर होना पड़ा। सड़क निर्माण की खराब गुणवत्ता होने को लेकर लोग नाराज थे और यदि मैंने उन्हें उठक-बैठक करने के लिए नहीं कहा होता तो वे लोग अभियंता (इंजीनियर) को नुकसान पहुंचा सकते थे।' उन्होंने कहा, 'स्थिति मेरे नियंत्रण में नहीं थी क्योंकि गुस्साए लोग दोषी इंजीनियर के लिए सजा की मांग कर रहे थे।'
 
जिलाधिकारी अरिंदम डाकुआ ने कहा कि इस मामले में पटनागढ़ के उपजिलाधिकारी की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मैंने इस घटना पर पटनागढ़ के उपजिलाधिकारी से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। उपजिलाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर ही कोई कार्रवाई की जाएगी।
 
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मेहर अभियंता को फटकार लगाते हुए और उसे बीच सड़क पर 100 बार उठक-बैठक करने के लिए कहते हुए नजर आ रहे हैं। मेहर ने अभियंता को भीड़ द्वारा पिटवाने की भी धमकी दी जिसके बाद वह सड़क पर उठक-बैठक करते हुए नजर आ रहा है।
 
इस बीच, कार्यकारी अभियंता एल एन मिश्रा ने कहा, 'हम शिकायतों पर गौर करेंगे और यदि निर्माण की गुणवत्ता को लेकर कोई चिंता सामने आएगी तो जरूरी सुधार किए जाएंगे।'  फिलहाल, मेहर टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए हैं लेकिन विपक्षी भाजपा और कांग्रेस ने बीजद विधायक की इस हरकत की आलोचना की है।
ये भी पढ़ें
मौसम का कहर, तूफान और ओलों की बारिश ने ली 19 लोगों की जान