• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: वॉशिंगटन , बुधवार, 25 अगस्त 2010 (10:00 IST)

चीन से समग्र सैन्य संबंध चाहता है अमेरिका

चीन से समग्र सैन्य संबंध चाहता है अमेरिका -
चीन की दीर्घकालीन सैन्य योजनाओं को समझने की कोशिश कर रहे अमेरिका ने चीन से समग्र सैन्य संबंध बनाने की इच्छा व्यक्त की है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पीजे क्रॉउले ने कहा कि हम अपनी और चीन की सेना के बीच समग्र संबंध स्थापित करना चाहते हैं ताकि उसकी दीर्घकालीन सैन्य योजनाओं को बेहतर ढंग से समझा जा सके।

क्रॉउले ने कहा कि अमेरिका चीन की सैन्य क्षमताओं पर करीब से नजर रख रहा है।

इस बीच, अमेरिकी प्रशासन ने आम्र्स एक्सपोर्ट कंट्रोल एक्ट के तहत कांग्रेस को ताइवान तथा निजी अमेरिकी कम्पनियों के बीच प्रस्तावित प्रत्यक्ष वित्तीय बिक्री के बारे में सूचना दी है।

क्रॉउले ने कहा कि प्रत्यक्ष वित्तीय बिक्री कार्यक्रम के तहत विदेश उपभोक्ता किसी भी निजी अमेरिकी कम्पनी के साथ प्रत्यक्ष संबंध स्थापित कर सकेंगे। (भाषा)