शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

रेलवे की नई समय सारणी जारी

52 गाड़ियों के आगमन प्रस्थान समय में फेरबदल

उत्तर रेलवे
उत्तर रेलवे ने एक जुलाई से 38 रेलगाड़ियों के प्रस्थान समय और 14 रेल गाड़ियों के आगमन समय में परिवर्तन करने तथा पाँच रेलगाड़ियों के नंबर बदलने की बुधवार को घोषणा की।

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक एसके बुद्धालकोटी ने रेलवे की नई समय सारणी जारी करते हुए बताया कि इस नई समय सारणी में इस वित्तीय वर्ष में शुरू होने वाली दो नई दुरंतो ट्रेन, 15 एक्सप्रेस ट्रेन और तीन पैसेंजर ट्रेनों को शामिल किया गया है। यह समय सारणी रात बारह बजे से लागू हो गई, जो अगले साल 30 जून तक प्रभावी रहेगी।

रेल मंत्री ममता बनर्जी ने इस साल के अपने बजट भाषण में इन नई ट्रेन सेवाओं की घोषणा की थी। इसके अलावा छह एक्सप्रेस ट्रेनों के फेरों में वृद्धि, दो गाड़ियों के मार्ग का विस्तार और दस रेलगाड़ियों के टर्मिनल में फेरबदल को भी इस नई समय सारणी में शामिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि हजरत निजामुद्दीन से राजेन्द्रनगर पटना के बीच चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन अब हजरत निजामुद्दीन की बजाय आनंद विहार से चलेगी और वहीं आएगी। इसकी तिथि बाद में घोषित की जाएगी। साथ ही इस ट्रेन का विस्तार भागलपुर तक किया गया है।

इसी प्रकार हजरत निजामुद्दीन जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस, भागलपुर नई दिल्ली विक्रमशीला एक्सप्रेस, गुवाहाटी नई दिल्ली, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, नई दिल्ली मुजफ्फरपुर सप्त क्रांति एक्सप्रेस और नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस ट्रेन अब आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी और वापसी में वहीं अपनी यात्रा समाप्त करेगी। इसकी तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने बताया कि हजरत निजामुद्दीन कालका हिमालयन क्वीन एक्सप्रेस 25 जुलाई से हजरत निजामुद्दीन की बजाय दिल्ली सराय रोहिल्ला से अपनी यात्रा प्रारंभ और समाप्त करेगी जबकि हजरत निजामुद्दीन देहरादून वातानुकूलित एक्सप्रेस 25 सितम्बर से और हजरत निजामुद्दीन अमृतसर शान ए पंजाब एक्सप्रेस 25 जुलाई से हजरत निजामुद्दीन की बजाय नई दिल्ली से अपनी यात्रा प्रारंभ और समाप्त करेगी।

इसी तरह दिल्ली सराय रोहिल्ला काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन सराय रोहिल्ला के बजाय दिल्ली जंक्शन से चलेगी जिसकी तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।

जिन रेलगाड़ियों के नंबर में फेरबदल किया गया है, उनके नाम हैं यशवंतपुर लखनऊ एक्सप्रेस, कोल्हापुर धनबाद दीक्षा एक्सप्रेस, कोलकता अमृतसर एक्सप्रेस, वाराणसी आनंद विहार एक्सप्रेस और पानीपत, दिल्ली, गाजियाबाद पैसेंजर गाड़ी।

उन्होंने बताया कि इस साल जो नई दुरंतो ट्रेनें शुरू की जाएँगी, उनमें एक दिल्ली सराय रोहिल्ला से यशवंतपुर बेंगलुरु के बीच सप्ताह में एक दिन चलेगी जबकि दूसरी दुरंतो ट्रेन चंडीगढ़ से अमृतसर के बीच सप्ताह में पाँच दिन चलेगी। (भाषा)