रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: कोलकाता , शनिवार, 20 जुलाई 2013 (10:22 IST)

ममता बनर्जी नहीं करेंगी नरेंद्र मोदी का समर्थन

ममता बनर्जी नहीं करेंगी नरेंद्र मोदी का समर्थन -
FILE
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी कभी नरेंद्र मोदी का समर्थन नहीं करेगी।

बीरभूम जिले के रामपुरहाट में पंचायत चुनाव से संबंधित एक रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा, हमने नरेंद्र मोदी का कभी समर्थन नहीं किया और न ही हम उन्हें कभी समर्थन देंगे।

केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार पर हमला करते हुए ममता ने कहा, वे पिछले 10 सालों से शासन कर रहे हैं। इस अवधि में उन्होंने कभी नरेंद्र मोदी के बारे में कुछ नहीं कहा, अब जबकि चुनाव होने वाले हैं, तो वे लोगों से कह रहे हैं कि हमें वोट दें, वरना मोदी प्रधानमंत्री बन जाएंगे। उन्होंने भाजपा पर संसद में जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाने में विफल रहने का आरोप लगाया।

ममता ने कहा, वे जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका नहीं निभा रहे हैं। भाजपा पर हिन्दुओं एवं मुसलमानों को बांटने का आरोप लगाते हुए ममता ने कहा, वास्तव में वे न तो हिन्दुओं की परवाह करते हैं और न ही मुसलमानों की। (एजेंसी)