शुक्रवार, 5 सितम्बर 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

आंध्रप्रदेश सरकार की बजट वेबसाइट हैक

आंध्रप्रदेश
FILE
आंध्रप्रदेश सरकार की बजट से जुड़ी वेबसाइट हैक कर लिए जाने से राज्य अधिकारी वर्ग में खलबली मच गई है। एक हैकर ने इस वेबसाइट बजट डॉट एपी डॉट जीओवी डाट इन में सेंध लगाई है जबकि राज्य सरकार का बजट अभी आना है।

राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी व संचार विभाग के सूत्रों का कहना है कि हैकर विदेशी है। हैकर ने इस वेबसाइट में डीजे डाट एचटीएम तथा एक्स डॉट एचटीएम एक्सटेंशन से अतिरिक्त पेज बनाए हैं।

सूत्रों ने कहा कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की 26 अन्य वेबसाइटों के हैक होने की जानकारी मिली है। हालांकि विभाग का कहना है कि वेबसाइट को फौरी तौर पर बंद कर दिया गया और इसके डेटा से कोई छेडछाड़ नहीं हुई है। (भाषा)