Last Modified: नई दिल्ली ,
शुक्रवार, 16 दिसंबर 2011 (23:55 IST)
बच्चों के यौन उत्पीड़न के 1000 मामले
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पिछले पांच साल के दौरान बच्चों के यौन उत्पीड़न के एक हजार से अधिक मामले दर्ज किए हैं। इनमें से लगभग 20 प्रतिशत मामलों में उत्पीड़न परिवार के किसी सदस्य ने ही किया।
महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने शुक्रवार को लोकसभा को बताया कि आयोग को 1059 शिकायतें मिली हैं। ये शिकायतें एक जनवरी 2007 से दिसंबर 2011 के बीच मिली हैं।
उन्होंने एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने चालू वर्ष के लिए इस तरह की घटनाओं के आंकडे जारी नहीं किए हैं। जहां तक पांच साल के आंकड़ों का सवाल है, 156 मामलों में बच्चे के साथ यौन र्दुव्यवहार करने वाले उनके परिवार का ही कोई व्यक्ति था। (भाषा)