मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By WD

कांग्रेस अपना उम्मीदवार घोषित नहीं करेगी!

कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी

कांग्रेस अपना उम्मीदवार घोषित नहीं करेगी! -
FILE
नई दिल्ली। भाजपा द्वारा शुक्रवार को नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित करने के बाद कांग्रेस सूत्रों अनुसार लोकसभा के पहले किसी भी उम्मीदवार का नाम ऐलान नहीं करेगी। कांग्रेस किसी का भी नाम आगे नहीं करेगी और सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी।

एबीपी न्यूज की खबर अनुसार इसकी बड़ी वजह गठबंधन की राजनीति बताई जा रही है। इसके पहले कांग्रेस ने 2009 के चुनाव में प्रधानमंत्री के रूप में मनमोहन सिंह का नाम घोषित किया था। वैसे कांग्रेस में चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करने की परंपरा नहीं है।

अटकलें लगाई जा रही थी कि कांग्रेस प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में राहुल गांधी के नाम की घोषणा करेगी लेकिन अब कांग्रस सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी। (वेबदुनिया)

कांग्रेस के बड़े नेताओं का कहना है कि अगर पार्टी पीएम पद के उम्मीदवार के लिए राहुल गांधी के नाम की घोषणा करती है और चुनाव हार जाती है तो हार का ठीकरा राहुल के सिर ही फोड़ा जाएगा।

हालांकि कुछ दिनों पहले ही कांग्रेसी नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की बयानबाजी करते रहे हैं जबकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम पद की दौड़ में अपनी संभावना खारिज कर दी थी। माना जा रहा था कि इसी घोषणा के बाद ही राहुल गांदी का पद बढ़ाया गया था।

केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा तो राहुल के नाम का जप करते रहे हैं। अन्य नेताओं का भी मानना है कि राहुल गांधी इस पद के लिए आदर्श पसंद हैं और वह कांग्रेस पार्टी में उनके अंतर्गत काम करने को तैयार हैं।

माना जा रहा था कि कांग्रेस का पीएम पद का उम्मीदवार पहले से ही तय है लेकिन अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी। (वेबदुनिया)