Last Modified: नई दिल्ली ,
मंगलवार, 9 अगस्त 2011 (20:47 IST)
सोना 25840 रुपए की नई ऊंचाई पर
विदेशों में तेजी के बीच स्टॉकिस्टों और निवेशकों की लिवाली के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के भाव 610 रुपए की तेजी के साथ 25840 रुपए प्रति दस ग्राम की नई ऊंचाई को छू गए।
बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशी बाजारों में भारी उठा-पटक के बीच स्टॉकिस्टों और निवेशकों की लिवाली के चलते स्थानीय बाजार में सोने के भाव 26000 रुपए प्रति दस ग्राम की ओर अग्रसर है।
स्थानीय बाजार में सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध के भाव 610 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 25840 रुपए और 25720 रुपए प्रति दस ग्राम की नई ऊंचाई पर बंद हुए। गिन्नी के भाव 1200 रुपए के उछाल के साथ 21000 रुपए प्रति आठ ग्राम की नई ऊंचाई तक जा पहुंचे।
स्टेंडर्ड एंड पुअर्स द्वारा अमेरिका की रेटिंग घटाए जाने के बाद न्यूयॉर्क में सोने के भाव 1774.80 डॉलर प्रति औंस की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गए। जिसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर पड़ा।
सूत्रों के अनुसार आगामी शादी-विवाह सीजन के मद्देनजर कीमतों में और तेजी आने की संभावनाओं के चलते कारोबारियों ने पूर्व लिवाली की। इससे भी बाजार धारणा मजबूत हुई। वहीं मौजूदा उच्चस्तर पर मांग घटने से चांदी में 1000 रुपए की गिरावट आई।
चांदी तैयार के भाव 1000 रुपए की गिरावट के साथ 58900 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1380 रुपए की हानि के साथ 58600 रुपए किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 2000 रुपए टूटकर 64000-65000 रुपए प्रति सैंकड़ा बंद हुए। (भाषा)