शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Recommendation of emergency use of Indian vaccine Covaxin
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 जनवरी 2021 (19:13 IST)

एक और अच्छी खबर, देसी वैक्सीन Covaxin के आपात इस्तेमाल की सिफारिश

एक और अच्छी खबर, देसी वैक्सीन Covaxin के आपात इस्तेमाल की सिफारिश - Recommendation of emergency use of Indian vaccine Covaxin
नई दिल्ली। केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) की कोविड-19 संबंधी एक विशेषज्ञ समिति ने शनिवार को भारत बायोटेक के कोरोनावायरस (Coronavirus) के कोवैक्सीन (covaxin) के भारत में आपात उपयोग के लिए मंजूरी देने की सिफारिश की है। यह कुछ नियामक प्रावधानों पर निर्भर करेगी।
 
सूत्रों के मुताबिक सीडीएससीओ पैनल ने भारत में भारत बायोटेक की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन के आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी देने की सिफारिश की है। अब ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) दोनों वैक्सीन को अंतिम मंजूरी देगा।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले शुक्रवार को सीडीएससीओ ने ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन 'कोविशील्ड' के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए सिफारिश की थी। 
ये भी पढ़ें
दिसंबर 2020 में Hero MotoCorp की बिक्री में उछाल, जानिए कितने यूनिट वाहन बेचे