सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Nipah virus
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 मई 2018 (16:20 IST)

फलों से फैल सकता है निपाह वायरस!

निपाह वायरस से बचना है, तो फलों से रहें दूर

फलों से फैल सकता है निपाह वायरस! - Nipah virus
केरल के कोझिकोड में चमगादड़ से फैलने वाली घातक निपाह वायरस से कई लोगों की मौत की खबर आने के बाद देशभर में डर का माहौल है। इनसानों में निपाह वायरस का इंफेक्शन एंसेफ्लाइटिस से जुड़ा है, जिसमें दिमाग को नुकसान होता है।

ALSO READ: निपाह वायरस को भी नष्ट करेगा गुणकारी कड़वा चिरायता
5 से 14 दिन तक इसकी चपेट में आने के बाद ये वायरस 3 से 14 दिन तक तेज बुखार और सिरदर्द की वजह बन सकता है। यदि समय पर उपचार न मिले तो 24-48 घंटों में मरीज कोमा में पहुंच सकते हैं ।

ALSO READ: हिमाचल में भी निपाह वायरस का खौफ, चमगादड़ों की मौत से लोगों में दहशत
इंफेक्शन के शुरुआती दौर में सांस लेने में समस्या होती है जबकि कई मरीज़ों में न्यूरोलॉजिकल दिक्कतें भी होती हैं। फिलहाल इस वायरस का इलाज खोजा नहीं जा सका है, इसलिए इसकी रोकथाम के लिए बचाव ही एकमात्र उपाय है।

निपाह वायरस से बचाव के तरीके:
  1. फलों, खासकर केले और खजूर खाने से बचें। पेड़ से गिरे फलों को न खाएं। जब भी बाजार से कोई सब्जी या फल खरीदें, तो उसे अच्छे से गर्म पानी से धोकर खाएं।
  2. निपाह वायरस से पीड़ित लोगों से दूर रहें। यदि मिलना ही पड़े तो बाद में साबुन से अपने हाथों को अच्छे से धोएं।
  3. निपाह वायरस की वजह से जिनकी मौत हुई हो, उनके शव से दूर रहें। अंतिम संस्कार से पहले उनके शरीर को स्नान कराते समय सावधानी बरतें।
  4. खुले में टंगी मटकी वाली ताड़ी का सेवन करने से बचें।
 दक्षिण भारतीय राज्य में फैले इस खतरनाक वायरस से भारतीय सेना भी चिंतित है। सेना ने अपने सभी अधिकारियों और सैनिकों को सलाह दी है कि इस वायरस से बचने के लिए चमगादड़ और सुअरों से दूरी बनाकर रखें और संक्रमित इलाकों में पेड़ो से गिरे फलों का सेवन न करें।