मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Construction of Ram temple will begin on Makar Sankranti in Ayodhya
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 जनवरी 2021 (10:02 IST)

अयोध्या : मकर संक्रांति पर शुरू होगा भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य

Ayodhya
वाराणसी। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव और विश्व हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष चंपत राय ने शुक्रवार को कहा कि मकर संक्रांति से मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। राय ने कहा कि मंदिर को मजबूत एवं दीर्घायु बनाने के लिए देश के बड़े इंजीनियर और वैज्ञानिकों की टीम कार्य कर रही है।

उल्लेखनीय है कि चंपत राय संत समिति की बैठक में भाग लेने वाराणसी पहुंचे थे। विश्व हिन्दू परिषद के कार्यालय में राय ने कहा कि मन्दिर को मजबूत बनाने के लिए मुंबई, गुवाहाटी एवं चेन्नई स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के विशेषज्ञ लगे हुए हैं।मकर संक्रांति तक मंदिर का नक्शा बनकर तैयार हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि मंदिर 360 फुट लंबा और 235 फुट चौड़ा होगा। मंदिर के शिखर की ऊंचाई 161 फुट होगी। उन्होंने बताया कि मंदिर दर्शन करने जाने के लिए भक्तों को 32 सीढ़ियों से करीब साढ़े सोलह फुट ऊपर चढ़ना होगा।

राय ने बताया कि विशेषज्ञों को यह समझ नहीं आ रहा कि देशभर से आ रही चांदी का उपयोग कहां किया जाए।उन्होंने बताया कि मंदिर की नींव में लोहे की जगह तांबे की कील-पत्तियों का प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कहीं से भी सोने की ईंट नहीं आई है, चांदी बहुत आ रही।

राय ने बताया कि लोग धन का दान करें, धन संग्रह अभियान 14 जनवरी से शुरू किया जाएगा, जो 27 फरवरी तक चलेगा। लाखों कार्यकर्ता घर-घर जाकर धन संग्रह करने का काम करेंगे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
RSS प्रमुख भागवत बोले- हिन्दू कभी भारत विरोधी नहीं हो सकता, ओवैसी ने पूछा- गोडसे के बारे में क्या है राय