मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. David Warner
Written By
Last Modified: मेलबर्न , मंगलवार, 8 मई 2018 (12:44 IST)

क्रिकेट मैदान पर वापसी कर सकते हैं डेविड वार्नर

David Warner
मेलबर्न। गेंद से छेड़छाड़ के मामले में प्रतिबंध झेल रहे ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और कैमरन बैनक्राफ्ट जुलाई में एक स्थानीय लीग से क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।
 
वार्नर और बैनक्राफ्ट पर दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट श्रृंखला के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करने के कारण क्रमश: एक साल और नौ महीने का प्रतिबंध लगा है लेकिन यह क्लब क्रिकेट पर लागू नहीं है। 
 
रिपोर्टों के अनुसार वार्नर और बैनक्राफ्ट नार्दन टेरिटरी की सीमित ओवरों की ‘स्ट्राइक लीग’ में खेलने पर विचार कर रहे हैं। 
 
नार्दर्न टेरिटरी क्रिकेट के प्रमुख जोएल मॉरीसन ने ऑस्ट्रेलियाई ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन से कहा कि ये दोनों खिलाड़ी स्थानीय स्ट्राइक लीग में खेल सकते हैं। 
 
उन्होंने कहा, 'हमारे लिए यह शानदार अवसर होगा कि बैनक्राफ्ट और वार्नर जैसे खिलाड़ी स्थानीय क्रिकेटरों में अपना अनुभव बांटने के लिए उपलब्ध रहेंगे।' (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
यह खिलाड़ी आज खेला तो राजस्थान रॉयल्स की जीत पक्की