मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. 8,000 IT Professionals got jobs from Karma Bhoomi App
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 नवंबर 2020 (15:02 IST)

‘कर्म भूमि’ ऐप से मिली 8,000 आईटी प्रोफेशनल्स को नौकरी

‘कर्म भूमि’ ऐप से मिली 8,000 आईटी प्रोफेशनल्स को नौकरी - 8,000 IT Professionals got jobs from Karma Bhoomi App
कोलकाता। कोविड-19 महामारी की वजह से दूसरे स्थानों से प. बंगाल लौटे करीब 8,000 सूचना प्रौद्योगिकी (IT) पेशेवरों को रोजगार मिला है। राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य के आईटी विभाग ने अन्य स्थानों से प. बंगाल लौटे पेशेवरों को रोजगार ढूंढने में मदद के लिए ‘कर्म भूमि’ ऐप पेश किया है। आईटी पेशेवर इस ऐप के जरिए सीमिति अवधि के लिए राज्य में रोजगार हासिल कर सकते हैं। प. बंगाल के आईटी विभाग में संयुक्त सचिव संजय दास ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बाद बड़ी संख्या में बाहर से आईटी पेशेवर राज्य में लौट आए हैं।
दास ने बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा शुक्रवार रात को आयोजित एक वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का मानना है कि यह प्रतिभाओं के इस्तेमाल का अच्छा अवसर है। इसी उद्देश्य से हमने ऐप शुरू किया है। उन्होंने कहा कि करीब 41,000 पेशेवरों तथा 400 नियोक्ताओं ने खुद को इस ऐप पर लिस्टिंग किया है। दास ने बताया कि इस ऐप के जरिए 8,000 से अधिक आईटी प्रोफेशनल्स को नौकरियां मिली हैं।
ये भी पढ़ें
राजस्थान में अब 800 रुपए में होगी कोविड 19 की RT-PCR जांच