शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold, Silver
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 जून 2017 (17:51 IST)

दूसरे दिन टूटा सोना, चांदी स्थिर

दूसरे दिन टूटा सोना, चांदी स्थिर - Gold, Silver
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु के 1,250 डॉलर से नीचे उतरने के कारण बने दबाव से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए फिसलकर तीन सप्ताह के निचले स्तर 29 हजार रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया जबकि चांदी गत दिवस के 38,700 रुपए  प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज कारोबार के आरंभ में सोना हाजिर पांच सप्ताह के निचले स्तर 1,242.61 डॉलर प्रति औंस पर आ गया था। हालांकि डॉलर में पिछले कुछ दिनों से जारी तेजी थमने के कारण बाद में यह 2.60 डॉलर की बढ़त में 1,246.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अगस्त का अमेरिका सोना वायदा भी 0.1 डॉलर की तेजी के साथ 1,246.7 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद से डॉलर में जारी तेजी थमने से आज सोने में बाद में कुछ तेजी लौट आई। वहीं, फेडरल रिजर्व के एक अधिकारी के इस बयान के बाद कि निकट भविष्य में मुद्रास्फीति बढ़ने की उम्मीद है, पीली धातु पर कुल मिलाकर दबाव बना हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.10 डॉलर की मजबूती के साथ 16.57 डॉलर प्रति औंस पर रही। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 3 पेश