बनवा रहे हैं पासपोर्ट तो महत्वपूर्ण खबर...
अब पासपोर्ट बनवाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब ऑनलाइन डाकघरों से भी पासपोर्ट के फार्म भरे जा सकेंगे। विदेश मंत्रालय ने उत्तरप्रदेश के प्रमुख डाकघरों में ग्राहक सुविधा काउंटर खोलकर यह सेवा शुरू करने के निर्देश दिए हैं।एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक अगले चरण में देशभर के करीब एक लाख ई-सुविधा केंद्रों पर ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन भरने की सुविधा शुरू की जाएगी। उत्तरप्रदेश के लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, बस्ती, इलाहाबाद, बरेली, मुरादाबाद, फैजाबाद सहित कई जिलों के प्रमुख डाकघरों में पहले चरणों में यह सुविधा शुरू की जाएगी।यहां पासपोर्ट आवेदनों के लिए अलग से काउंटर खोलकर उनके ऑनलाइन फॉर्म भरने, प्रमाण-पत्र अपलोड करने व ऑनलाइन फीस जमा करने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा इन काउंटरों पर तैनात कर्मचारी पासपोर्ट सेवा केंद्र पर बायोमीट्रिक कराने व प्रमाण-पत्रों की वैद्यता जांच कराने के लिए मुलाकात का समय दिलाने में भी सहायता करेंगे।आवेदकों को जल्द ही स्पीड पोस्ट वाले डाकघरों में मुलाकात के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिल सकेगी। विदेश मंत्रालय और दूरसंचार मंत्रालय के बीच अप्वाइंटमेंट रजिस्ट्रेशन की फीस तय करने की प्रक्रिया चल रही है। पासपोर्ट विभाग के मुताबिक यह फीस 100 रुपए हो सकती है।अभी इस काम के बदले दलाल 300 से लेकर 500 रुपए तक चार्ज कर रहे हैं। काउंटर पर सुरक्षा के साथ जिम्मेदारी भी अधिकारियों की मानें तो डाकघरों में प्रस्तावित काउंटरों पर आवेदकों की सुरक्षा के साथ कर्मचारियों की जिम्मेदारी भी रहेगी। इससे उनके मूल प्रमाण-पत्रों के गुम होने की गुंजाइश भी नहीं रहेगी।