शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. आईटी खबर
Written By WD

जानिए एटीएम ट्रांजेक्शन में लगेगा कौनसा शुल्क

जानिए एटीएम ट्रांजेक्शन में लगेगा कौनसा शुल्क -
आधुनिक टेक्नोलॉजी ने हमारे जीवन को आसान तो बना दिया है, लेकिन इन टेक्नोलॉजी ने असुरक्षित भी बना दिया है। ऐसी ही एक सुविधा है एटीएम की। एटीएम से रुपए सुविधा का लाभ हर वह व्यक्ति उठाता है, जिसका बैंक में खाता होता है।

PR

आसान प्रक्रिया से आप इस सुविधा का लाभ उठाते हैं, लेकिन 1 जनवरी से एटीएम ट्रांजेक्शन के कुछ नियम प्रस्ताव है। इन नियमों को जानना आपके लिए आवश्यक हैं।

अगले पन्ने पर, एटीएम ट्रांजेक्शन में बढ़ा शुल्क...


FILE
बेंगलुरू में एटीएम में महिला पर हुए हमले के बाद बैंकों ने एटीएम शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। इसके अनुसार अब एक ट्रांजेक्शन पर अन्य एटीएम से 15 रुपए शुल्क लगेगा।

जिस बैंक का एटीएम है, उसके ट्रांजेक्शन पर अब 2.50 से 15 रुपए तक शुल्क लग सकता है। इसके अलावा बैंकरों ने एटीएम सुरक्षा पर एक कार्यशील समूह को हरेक एटीएम इंटरचेंस फीस के शुल्क को 15 से बढ़ाकर 18 रुपए करने का प्रस्ताव ‍भी दिया है।

अगले पन्ने पर, क्या होती है। इंटरचेंज फीस..


FILE
पेमेंट कार्ड इंडस्ट्री में इंटरचेंज फीस वह रकम होती है, जो एक बैंक दूसरे बैंक को कार्ड आधारित परिचालन स्वकार करने के लिए देता है। आमतौर पर यह एक शुल्क होता है जिसका भुगतान मर्चेंट बैंक ग्राहक के बैंक को करता है।

अगले पन्ने पर, रात में एटीएम होंगे बंद...


FILE
एटीएम में चोरी और बढ़ते हमलों के बाद आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक राजीव सभरवाल के नेतृत्व में एक कार्यशील समूह का गठन किया गया।

इसका उद्देश्य एटीएम पर अतिरिक्त सुरक्षा पर आने वाली लागत का आकलन लगाना था। इसके अलावा एटीएम में इलेक्ट्रॉनिक निगरानी व्यवस्था पर भी बैंक विचार कर रहे हैं। जिन क्षेत्रों में एटीएम की उपयोगिता कम हैं, वहां उन्हें बंद करने का प्रस्ताव भी दिया गया।

अगले पन्ने पर, बैंक बढ़ाएंगे एटीएम फीस


FILE
बैंकों द्वारा ग्राहकों से एटीएम के इस्तेमाल के लिए शुल्क वसूले जाने की बढ़ती मांग के बीच रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर केसी चक्रवर्ती ने गुरुवार को कहा कि नियामक को इस पर कोई आपत्ति नहीं है, बशर्ते बैंक इसके लिए ‘उचित शुल्क’ वसूल करें।

एटीएम को आर्थिक दृष्टि से व्यावहारिक बनाने के लिए बैंक एटीएम से नकदी निकालने पर शुल्क लेने की मांग कर रहे हैं। रिजर्व बैंक में बैंकिंग सेवाओं के प्रभारी चक्रवर्ती ने कहा कि यदि बैंक एटीएम लेन-देन के लिए उचित शुल्क लेते हैं तो केंद्रीय बैंक को कोई आपत्ति नहीं होगी।

रिजर्व बैंक के सबसे वरिष्ठ डिप्टी गवर्नर ने कहा कि अभी तक बैंकों से एटीएम से लेन-देन शुल्क बढ़ाने के लिए कोई आग्रह नहीं मिला है। चक्रवर्ती ने कहा कि एटीएम इस्तेमाल के लिए ग्राहकों से शुल्क लेने का मामला बाजार ताकतों पर छोड़ दिया जाना चाहिए और बैंकों को अपनी पेशकश के लिए शुल्क तय करने की आजादी होनी चाहिए।

अगले पन्ने पर, एटीएम प्रयोग में रखें ये सावधानियां...


FILE

- एटीएम के पिन नंबर को ऐसा रखें जो आसानी से याद रखने वाला न हो।
- अपने एटीएम पिन नंबर को समय-समय पर बदलते रहें।
- अगर आपके परिवार का संयुक्त खाता है तो इस बात का ध्यान रखें कि एटीएम कार्ड का प्रयोग घर का कोई एक ही सदस्य करें।
- ऐतिहासिक घटना की तारीख या सन को अपने एटीएम कार्ड का पासवर्ड न रखें।
- जब भी आप एटीएम का प्रयोग करते हों यह ध्यान रखें कि एटीएम बूथ के अंदर कोई और न हो।
- अगर आप एटीएम कार्ड से खरीदारी कर उसका पैमेंट करते हों दुकानदार या कर्मचारी को कार्ड न दें। कार्ड खुद स्वैप करें। पासवर्ड डालने में सावधानी रखें।
- अगर आपको लगता है कि पासवर्ड का पता किसी को चल गया है तो पासवर्ड तुरंत बदल लें।
- पैसे निकालने के बाद एटीएम बूथ छोड़ते समय एटीएम मशीन की स्क्रीन ठीक से चेक करें।